x

महाराष्ट्र: हर दिन सोशल मीडिया पर होती है एक महिला से छेडख़ानी: रिपोर्ट

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में लगातार तीन साल तक महिलाओं के साइबरस्टॉकिंग / धमकाने के सबसे अधिक मामले 1,126 दर्ज हुए। 2017 से 2019 तक पूरे भारत में रिपोर्ट किए गए कुल 2,051 साइबरस्टॉकिंग / बदमाशी मामलों में से एक तिहाई महाराष्ट्र में घटे। आंध्र प्रदेश 184 मामलों के साथ दूसरे और 97 मामलों के साथ हरियाणा तीसरे स्थान पर है।