पश्चिम बंगाल में ब्लैक फंगस के लिए मेड इन इंडिया टेस्टिंग किट विकसित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में वैज्ञानिकों के एक समूह ने ब्लैक फंगस का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी परीक्षण किट विकसित की। बकराहाट इलाके की एक प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों द्वारा DiAGSure Mucormycosis डिटेक्शन किट तैयार की गई है। इस किट से करीब 8000 रुपये में होने वाली जांच को अब 1,000 रुपये में कर सकते हैं। निर्माता कंपनी जीसीसी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजा मजूमदार ने ये दावा किया है।