x

देश में अपराध पर लगाम लगाती है यह खास एजेंसी, अब तक दे चुकी है 3.15 लाख इंटेलिजेंस इनपुट

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

देशभर में अपराध पर काबू पाने के लिए और देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों में तालमेल बिठाने की जिम्मेदारी मल्टी एजेंसी सेंटर यानि मैक को दी गई है. अभी तक मैक आतंकी हमलों, तस्करी और नकली करेंसी जैसे विभिन्न अपराधिक मामले से जुड़े 3.15 लाख इंटेलिजेंस इनपुट जारी कर चुकी है. इसके अलावा यह चुनाव, त्योहार और अन्य बड़े इवेंट्स के दौरान आतंकी हमलों की खुफिया जानकारी देती रहती है. मैक का गठन 26/11 हमले के बाद हुआ था.