x

ब्राजील के नए राष्ट्रपति बने लूला, तीसरी बार संभालेंगे सत्ता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: dallas news

ब्राजील में राष्ट्रपति चुनाव में 'वर्कर्स पार्टी' के लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने निवर्तमान राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को हराया। चुनाव में पड़े कुल मतों में से 98.8% मतों की गिनती के अनुसार, लूला को 50.8% और बोलसोनारो को 49.2% मत मिले। लूला 2003 से 2010 के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति रहे। लूला तीसरी बार सत्ता संभालेंगे। 2018 में उन्हें भ्रष्टाचार के मामले में कैद की सज़ा सुनाई गई थी।