ओडिशा में लोकसेवा भवन 48 घंटे के लिए सील, कोरोना से पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ओडिशा सरकार ने लोकसेवा भवन को 48 घंटे तक बंद रखने का फैसला लिया। दूसरी तरफ कोरोना के कारण पश्चिम रेलवे को 1,837 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ। इनमें से उपनगरीय खंड को 271 करोड़ रुपये और गैर-उपनगरीय खंड को लगभग 1,566 करोड़ का घाटा हुआ। अन्य खबर ये कि पटना के डाकघर में सेनिटाइजर, खादी के मास्क और इम्युनिटी बूस्टर बेचे जा रहे हैं।