शेर और बाघ कर सकते हैं परिचित और अपरिचित मानवीय आवाजों की पहचान, अध्ययन में खुलासा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
ऐसा माना जाता है कि पालतू जानवर अपने मालिकों और दूसरों की आवाज के अंतर को समझते हैं। अब एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि बाघ समेत चीता और कूगर जैसी बड़ी बिल्लियां भी परिचित और अपरिचित मानव आवाजों के बीच के अंतर को समझ सकती हैं। पीरजे लाइफ एंड एनवायरनमेंट जर्नल में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक, जो जानवर आमतौर पर समूह में रहने से बचते हैं, उनमें भी सामाजिक कौशल होता है।