लास वेगास में व्यक्ति ने अपार्टमेंट में 5 लोगों को गोली मारी, फिर खुदकुशी की
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका के उत्तरी लास वेगास में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने 2 अपार्टमेंट में 5 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अगले दिन उसने खुद को भी खत्म कर लिया। NBC के मुताबिक, वारदात को नेवादा में रात 10 बजे अंजाम दिया गया। आरोपी 47 वर्षीय एरिक एडम्स है, जिसने मंगलवार को खुद को गोली मारी। पुलिस उसकी तलाश करते हुए ठिकाने तक पहुंची थी। मृतकों में 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल है।