x

अंतरिक्ष में मिला अब तक का सबसे बड़ा न्यूट्रॉन तारा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: East Coast Daily

अंतरिक्ष में अब तक का सबसे बड़ा न्यूट्रॉन तारा मिला। यह साथी तारों को निगल रहा है। सूर्य से 2.34 गुना वजनी यह तारा बहुत तेजी से घूम रहा है। घूमते वक्त इसकी छवि कंपन जैसी दिखती है। साथी तारों को निगलने के कारण वैज्ञानिकों ने इसे 'ब्लैक विडो' का नाम दिया। यह अब तक का सबसे भारी न्यूट्रॉन तारा बन गया है। इसके और अधिक बढ़ने की संभावना है।