भीमा कोरेगांव हिंसा: आयोग ने शरद पवार को भेजा समन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
महाराष्ट्र के पुणे में 2018 के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की जांच कर रहे आयोग द्वारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार को गवाह के तौर पर पेश होने के लिए समन भेजा गया है। समन के मुताबिक पवार को चार अप्रेल को पेश होना होगा। इसकी जानकारी पैनल के वकील आशीष सातपुते ने दी। बता दें एनसीपी प्रमुख ने आयोग के समक्ष आठ अक्टूबर 2018 को एक हलफनामा दायर किया था।