किम जोंग की जासूसी सैटेलाइट हुई फेल, दक्षिण कोरिया के हाथ लगा अहम हिस्सा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
उत्तर कोरिया ने पिछले महीने अपना पहला सैन्य जासूसी उपग्रह लॉन्च किया लेकिन वह फेल हो गया था। जिसके बाद अब दक्षिण कोरिया ने दावा किया कि उत्तर कोरिया द्वारा लॉन्च किये गए उपग्रह का मलबा समुद्र में मिला। इस बात की पुष्टि दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने शुक्रवार की। असफल लांचिंग के तुरंत बाद से ही दक्षिण कोरिया के जवान मलबा ढूढ़ने में लगे हुए थे।