रनवे से पहले टैक्सी वे पर लैंडिंग बनी केरल विमान हादसे की वजह
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
केरल के कोझीकोड एयरपोर्ट पर हुए विमान हादसे की वजह तेज बारिश और कम विजिबिलिटी रही। AAI का कहना है, 'तेज बारिश के कारण पायलट को रनवे ठीक से नहीं दिखा। जिसके चलते प्लेन रनवे से करीब 1,000 मीटर पहले टैक्सी वे पर लैंड हो गया। जिसके बाद 2,700 मीटर का रनवे पार कर प्लेन खाई में गिर गया। इस हादसे में दोनों पायलट समेत 18 लोगों की मौत हुई है।