x

केरल सोना तस्करी मामला: उच्च शिक्षा मंत्री जलील NIA के समक्ष हुए पेश

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

केरल सोना तस्करी मामले में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री केटी जलील NIA के समक्ष पेश हुए। वहीं ED जलील के खिलाफ विदेशी योगदान अधिनियम के कथित उल्लंघन के एक मामले की जांच कर रहा है। जलील पर राजनयिक माध्यम से UAE से कुरान की प्रतियां प्राप्त करने में एफसीआरए के उल्लंघन के आरोप हैं। इससे पहले जलील ने ED के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया था।