एशिया-प्रशांत में रहने के लिए कराची सबसे खराब शहर, लिस्ट में कई भारतीय शहर हैं शामिल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Travel Triangle
एशिया-प्रशांत की सूची में रहने लायक शहरों की लिस्ट में बेंगलुरु, चेन्नई, नई दिल्ली और मुंबई जैसे शहर शामिल हैं। भारतीय शहरों की रैंकिंग बेहतर है, परंतु पाकिस्तान के कराची की खराब रैंकिंग है। वियना बेस्ट सिटी के रूप में उभरा है जबकि कोपेनहेगन, मेलबर्न और सिडनी भी शीर्ष 4 में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह रैंकिंग स्वास्थ्य, शिक्षा, स्थिरता, बुनियादी ढांचे और पर्यावरण सहित कई कारकों पर आधारित है।