आवारा कुत्तों के खिलाफ सोसायटी ने बनाया नियम, सदस्यों पर लगाया गया 3.5 लाख रुपये जुर्माना
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
आवार कुत्तों को खाना खिलाना अब मंहगा पड़ सकता है. हालहि में मुंबई के कांदिवली पश्चिम स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी ने आवार कुत्तों को खाना खिलाने के चलते अपने 2 सदस्यों पर 3.5 लाख रुपये जुर्माना लगाया है. कमिटि ने 2018 में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर 2500 रुपये रोजाना का जुर्माना लगाने का नियम बनाया है. वहीं सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इस फैसले के खिलाफ पशु अधिकारों की एक संस्था से संपर्क किया है.