x

जेएनयू की कुलपति का बयान, "देवता ऊंची जाति के नहीं होते, भगवान शिव शूद्र हैं"

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Public App

हालिया जेएनयू की कुलपति शांतिश्री धूलिपुडी पंडित ने भगवान शिव को शूद्र बताया। उन्होंने कहा कि, "कोई भी भगवान ब्राह्मण नहीं है। भगवान शिव एससी या एसटी से होने चाहिए, क्योंकि वे श्मशान में बैठते हैं। सभी महिलाएं शूद्र हैं, इसलिए कोई भी महिला यह दावा नहीं कर सकती कि वह ब्राह्मण या कुछ और है। हिंदू धर्म एक धर्म नहीं है, यह जीवन का एक तरीका है तो हम आलोचना से क्यों डरते हैं।"