जामिया के स्टूडेंट्स ने रोबोट बनाकर कंसट्रक्ट-ओ-बॉट ई यंत्रा-2019 प्रतियोगिता में हासिल किया पहला स्थान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के चार छात्रों की एक टीम ने IIT बॉम्बे द्वारा आयोजित कंसट्रक्ट-ओ-बॉट ई यंत्रा-2019 रोबोटिक्स प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। बता दें देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों की सैकड़ों टीमों ने इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया था, जिसके 6 विभिन्न विषय थे। विजयी टीम में जामिया के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दूसरे वर्ष के छात्र शामिल थे।