जयपुर फिल्म फेस्टिवल: 'हरगिला' रही बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 80 देशों की 2,205 फिल्में दिखाई जाएंगी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The print
जयपुर फिल्म फेस्टिवल में 'हरगिला' को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसे मीना महंत और इंद्राणी बरुआ ने प्रोड्यूस किया और समुज्जल कश्यप ने डायरेक्ट किया। इसकी मुंबई शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, गोवा फिल्म फेस्टिवल, पुणे फिल्म फेस्टिवल, टैगोर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फिल्म फेस्टिवल (न्यूयॉर्क) में भी इसकी स्क्रीनिंग हो चुकी है। 'हरगिला' सारस की एक प्रजाति होती है। फिल्म में वन्य जीव संरक्षण के महत्व को दर्शाया गया।