ITI ने तैयार किया रोबोट, कोरोना वायरस रोकथाम में कर रहे डॉक्टरों की मदद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
ITI संस्थानों ने देश में फैली महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दो शानदार रोबोट तैयार किए हैं। इन रोबोट द्वारा की जा रही मदद के लिए डॉक्टरों ने भी तारीफ की है। आईटीआई कटक ने SAK Robotics के सहयोग से और ITI पुणे ने विशेष तरह के रोबोट का निर्माण किया है। ये दोनों रोबोट सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में अपनी खास सेवा दे रहे।