x

'एयकस्ट्राइक' पर इटली की पत्रकार ने किया खुलासा- जैश के 170 आतंकी मारे गए, अब भी अस्पताल में हैं 45

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

मंगलवार को इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो ने अपने लिखे ब्लॉग में दावा किया है कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के करीब 130 से 170 आतंकी मारे गए थे. साथ ही कुछ की मौत तो इलाज के दौरान हुई है वहीं 45 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं यह भी दावा किया कि बालाकोट हमले के बाद पाक सेना करीब 35 शवों को लेकर गई थी.