लेह-लद्दाख जाने वालों को 96 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ ले जाना अनिवार्य
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
लेह-लद्दाख जाने वालों को 96 घंटे पूर्व की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। वर्ना उन्हें हिमाचल सीमा सरचू से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। ट्रक चालकों के उपशी में रेपिड टेस्ट के बाद उन्हें आगे जाने की अनुमति दी जा रही है। मनाली छोर से लाहौल प्रवेश होते ही सिस्सू में रेपिड टेस्ट जारी है। लेह-लद्दाख जाने के लिए लेह प्रशासन ने पर्यटकों और मजदूरों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मांगी।