इंडोनेशिया में सभी सिरप और लिक्विड दवाओं की बिक्री पर लगी रोक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Us news
इंडोनेशिया सरकार ने देश में सभी सिरप और सारी लिक्विड दवाएं प्रतिबंधित कीं। सिरप लेने से बच्चों की किडनी को गंभीर नुकसान हुआ। इसलिए बच्चों के सारे सिरप व तरल दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई गई पाबंदी की घोषणा इंडोनेशिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने की। पिछले कुछ महीनों में में किडनी की समस्याओं से 99 बच्चों की मौत हुई। इसी को देखते हुए यह फैसला किया गया।