पिंक लाइन के विस्तार के बाद भारत का पहला मेट्रो रिंग कॉरिडोर होगा तैयार
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Money control
फेज-4 के तहत भारत में मेट्रो का इकलौता रिंग कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। तीनों कॉरिडोर पर लगभग 33 फीसदी निर्माण पूरा हो गया है। पिंक लाइन के विस्तार के बाद करीब 70 किमी के रिंग कॉरिडोर पर यात्रियों को मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होंगी। बता दें कि सबसे पहले मौजपुर-मजलिस पार्क के बीच 12.55 किलोमीटर के दायरे में 2025 में मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी।