जल्द अपनी कदकाठी के हिसाब से कपड़े पहनेंगे भारतीय
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Inshorts
केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय इंडियन साइज बनवा रहा है। टेक्सटाइल सचिव रचना शाह ने कारोबारी संगठन फिक्की के कार्यक्रम में बताया कि इंडियन साइज में कपड़ों की नाप और मानक आकार भारतीयों की शारीरिक बनावट के अनुसार होंगे, जो हमें बेहतर ढंग से फिट होंगे। फिलहाल, एक्सएल, एस, एम, एल, एक्सएल और डबल एक्सएल नाप के कपड़े भारत में मिल रहे हैं। यह अमेरिका और ब्रिटेन में तय किए गए हैं।