कोच्चि पहुंचे मालदीव से लाए गए भारतीय; केरल में आज पूर्ण लॉकडाउन, एसओपी लागू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
कोच्चि बंदरगाह पर आईएनएस जलाश्व से 698 भारतीय नागरिकों को उतारा गया। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीयों को माले, मालदीव से वापस लाया गया। केरल के आज सभी दुकानें बंद हैं। दरसअल, राज्य सरकार ने आज पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के लिए मानक संचालन प्रोटोकॉल जारी की है। जिसके चलते आज सभी दुकानें बंद हैं। हालांकि आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को छूट दी गई है।