टोमैटो फ्लू को लेकर लैंसेट की रिपोर्ट से भारतीय वैज्ञानिक असहमत खफा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: NDTV
टोमैटो फ्लू को लेकर भारतीय वैज्ञानिकों ने कहा कि लैंसेट की रिपोर्ट तथ्यहीन है। नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने कहा, अध्ययन में इस बीमारी का नाम टोमैटो फ्लू दिया है, यह एकदम गलत है। बीमारी में हाथ, पैर और मुंह संक्रमित होते हैं। भारत में यह संक्रमण नया नहीं है। ऐसे मामले अक्सर 10 साल की उम्र तक के बच्चों में पाए जाते हैं।