भारतीय रेलवे का राजस्व 38 प्रतिशत से बढ़कर 95,486.58 करोड़ रुपये पहुंचा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि अगस्त 2022 के अंत में भारतीय रेलवे का कुल राजस्व 95,486.58 करोड़ रुपये है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 26,271.29 करोड़ रुपये या 38 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. यात्री यातायात से राजस्व 25,276.54 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 13,574.44 करोड़ रुपये (116 प्रतिशत) की वृद्धि है. आरक्षित और अनारक्षित दोनों खंडों में पिछले साल की तुलना में यात्री यातायात में भी वृद्धि हुई है.