x

भारतीय नौसेना की वागीर पनडुब्बी का समुद्र में परीक्षण शुरू

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: trans continental times

भारतीय नौसेना की वागीर पनडुब्बी ने 18 मई को समुद्र में परीक्षण शुरू कर दिया है। वागीर पनडुब्बी प्रोजेक्ट 75 के तहत बनने वाली छठी पनडुब्बी है। इस पनडुब्बी को 20 अप्रैल 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से लॉन्च किया गया था। बता दें, वागीर पनडुब्बी कई राउंड की टेस्टिंग पूरी करने के बाद 2024 की शुरुआत में भारतीय नौसेना को सौंप दी जाएगी।