आवश्यक सामग्री लेकर मालदीव पहुंचा इंडियन नेवल शिप केसरी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
कोरोना महामारी के बीच आवश्यक सामग्रियां लेकर भारतीय नेवल जहाज केसरी मालदीव के माले पोर्ट पहुंचा। मिशन सागर के अंतर्गत यह भारतीय नेवल का पहला गंतव्य है। जिसके जरिए 580 खाद्य सामग्रियां भेजी गई हैं। यह सामान भारतीय लोगों की तरफ से मालदीव नागरिकों के लिए उपहार के रूप में भेजा गया है। इससे पहले मालदीव से 698 भारतीय नागरिकों को लेकर नौसैन्य पोत आईएनएस जलाश्व कोच्चि बंदरगाह पहुंचा था।