दक्षिण अफ्रीका अक्तूबर में 12 चीते भेजेगा भारत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Krugerpark
दक्षिण अफ्रीका ने अक्तूबर में 12 चीते भारत भेजने संबंधी तैयारियां शुरू कर दी हैं। चीतों को भारत पहुंचाने की यात्रा के बीच इन्हें 3 दिन से 5 दिन तक बेहोश रखा जाएगा, इस वजह से प्रक्रिया को चीतों के लिए बेहद जटिल और संवेदनशील मानते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है। बता दें इससे पहले सितंबर महीने में ही 8 चीते नामीबिया से भी भारत लाए गए थे।