x

भारत ने फिलिस्तीन में स्थापित किया कृत्रिम अंग शिविर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: editorji

भारत ने फिलिस्तीन के अबू रय्या पुनर्वास केंद्र में एक कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर का आयोजन किया और एक राष्ट्रीय प्रिंटिंग प्रेस भी शुरू किया है।बीएमवीएसएस जयपुर के सहयोग से आयोजित कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर से लगभग 600 फिलिस्तीनयों को लाभ होने की उम्मीद है। शिविर का उद्घाटन विदेश मंत्रालय के कांसुलर, पासपोर्ट, वीजा एवं प्रवासी भारतीय मामलों के सचिव औसफ सईद और फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्री माई कैलेह ने किया।