तुर्किये की मदद में समर्पित भारत, एनडीआरएफ ने बनाया 30 बेड का अस्पताल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
तुर्किये में आए भूकंप के बाद मदद के लिए भारत तत्पर है। भारतीय सेना और एनडीआरएफ लोगों को मलबे से निकालकर स्वास्थ्य लाभ देने में जुटी है। इस क्रम में एनडीआरएफ ने 30 बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया। हटे प्रांत में यह फील्ड अस्पताल बनाया गया है। दो सी-17 विमानों के जरिए यहां मेडिकल टीम पहुंचाई गई। वहीं, टीम के 101 सदस्य गाजियांटेप में राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं।