भारत ने जलवायु वित्त में अमीर देशों से ज्यादा किया योगदान, 107 अरब रुपये दिए
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
भारत ने 2022 में बहुपक्षीय विकास बैंक (MDB) के जरिए जलवायु वित्त में 107 अरब रुपये का योगदान दिया, जो कई विकसित देशों के योगदान से अधिक है। यह जानकारी ब्रिटेन स्थित थिंक टैंक ODI और ज्यूरिख क्लाइमेट रेजिलिएंस एलायंस के विश्लेषण में सामने आया। रिपोर्ट में पता चला कि केवल 12 विकसित देशों ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त का उचित हिस्सा दिया, जिसमें नॉर्वे, फ्रांस, लक्जमबर्ग, जर्मनी, स्वीडन, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, जापान, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम और फिनलैंड शामिल हैं।