भारत और नेपाल की सेनाएं आज से करेंगी सैन्य अभ्यास
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारतीय और नेपाली सेनाओं के बीच दोस्ताना संबंध और मजबूत करने के लिए आज से 16वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ का आयोजन करेंगे। भारतीय सेना ने कहा कि वार्षिक अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध और पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद रोधी अभियानों में आपसी तालमेल को बढ़ाना है। यह अभ्यास भारत-नेपाल सीमा के पास रूपनदेही के सालझंडी में होगा। भारत के 'पांच गोरखा राइफल्स' के सैनिक इसमें हिस्सा लेंगे।