मुजफ्फरपुर में 10 साल पहले करोड़ों रुपये से बना अस्पताल खंडहर हुआ, खिड़की-दरवाजे हुए चोरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 साल पहले करोड़ों रुपये की लागत से एक अस्पताल बनाया गया था, लेकिन इसका आज तक उद्घाटन नहीं हो सका है। ऐसे में यह अस्पताल खंडहर बनता जा रहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक, चांदपुरा इलाके में 6 एकड़ पर बना 30 बिस्तरों वाला यह अस्पताल 2015 में 5 करोड़ रुपये की लागत से बना था। आधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बावजूद यहां मरीजों का इलाज नहीं हुआ और चिकित्सा उपकरण खराब हो गए।