लुइसियाना में बच्चों से यौन शोषण करने वालों को नपुंसकता की हो सकती है सजा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अमेरिका में अपराधों के लिए अलग-अलग तरह की सजा की खबरों का आना बना हुआ है। अब लुइसियाना में बच्चों से यौन शोषण करने वालों को नपुंसकता की सजा दी जा सकती है। सजा के तहत दोषी का सर्जरी से बधियाकरण किया जाएगा। इस बिल को राज्य विधानमंडल ने अनुमोदित किया है, जिस पर रिपब्लिकन राज्यपाल जेफ लैंड्री के हस्ताक्षर होने हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद लुइसियाना ऐसी कड़ी सजा देने वाला पहला राज्य होगा।