गुजरात हत्या व दंगा मामला: कोर्ट ने 15 लोगों को उम्रकैद तो 44 को दस वर्ष की सजा सुनाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
एक महिला की हत्या और उसके बाद दो पक्षों में हुए दंगे के मामले में नाडियाद जिले की सत्र न्यायालय ने मंगलवार को 15 लोगों को उम्रकैद और 44 को दस वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। शिकायतकर्ता हरिसिंह सोढ़ा के मुताबिक 2016 में खेड़ा जिले के भिलोदरा गांव के लोगो को भरवाड़ के लोगों पर लोहे की छड़ से हमला कर दिया जिसमें केसरबेन की मौत हुई।