Bajaj Auto के प्लांट में दो कर्मचारियों की संक्रमण से मौत, 140 से ज्यादा संक्रमित
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Bajaj Auto लिमिटेड ने दो कर्मचारियों ने औरंगाबाद प्लांट में कोरोना संक्रमण से मरने की पुष्टि की है। इसके साथ ही वलुज प्लांट में 140 कर्माचरियों को भी टेस्टिंग में पॉजिटिव पाया गया है। कंपनी के बयान के मुताबिक मारने वालों में उच्च रक्तचाप और महुमेह की स्थिति थी। कंपनी ने हालांकि पहले की रिपोर्टों से इनकार किया था कि वालुज में इसकी विनिर्माण सुविधा बंद कर दी गई है।