खदानों में फंसे मजदूरों के लिए ऑक्सीजन कैप्सूल बना रहा IIT आईएसएम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
IIT आईएसएम के स्टूडेंट्स की टीम ऑक्सीजन कैप्सूल बनाने में जुटी है। काेयला या अन्य खदानाें में मजदूराें के फंसने पर यह कैप्सूल मददगार साबित होगा। वहीं संस्थान ने टीम के प्राेजेक्ट काे स्वीकृति दी है, जिसका चयन स्टार्टअप इंडिया कंपीटीशन के तहत हुआ था। हालांकि लाॅकडाउन के कारण संस्थान बंद हाे गया। इनाेवेशन इंक्यूवेशन के एसाेसिएट डीन प्राे पंकज मिश्रा ने बताया, 'संस्थान खुलने के बाद पुन: टीम अपना काम शुरू करेगी।'