आईआईएम अहमदाबाद ने शुरू की इंडाउमेंट योजना, बना देश का पहला ऐसा बिजनेस स्कूल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आईआईएम अहमदाबाद ने इंडाउमेंट योजना शुरू की। संस्थान के दस पूर्व छात्रों के साथ सौ करोड़ रुपये से योजना शुरू हुई। अगले पांच सालों में फंड एक हजार करोड़ तक पहुंचाया जाएगा। आईआईएम अहमदाबाद देश का पहला ऐसा बिजनेस स्कूल है, जिसने इंडाउमेंट योजना को शुरू करने की पहल की है। धनराशि से स्कॉलरशिप, इंफ्रास्ट्रक्चर, रिसर्च व डेवलेपमेंट पर काम किया जाएगा। फंड की धनराशि से टैक्स में राहत मिलेगी।