गुवाहाटी समेत कई जगह मिली IED जैसी सामग्री, प्रतिबंधित ULFA-I संगठन ने लगाए थे बम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
असम में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडीपेन्डेंट (ULFA-I) द्वारा 19 जगह बम लगाने के दावे के बाद पुलिस ने पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया। पुलिस ने कहा कि संगठन के दावे के बाद गुवाहाटी, लखीमपुर, शिवसागर और नागांव समेत कई जगह से "संदिग्ध वस्तुएं" बरामद की हैं, जिनमें सर्किट और बैटरियां शामिल हैं। संगठन ने स्वतंत्रता दिवस के समारोह को बाधित करने के लिए बम लगाए थे। हालांकि, तकनीकी गलतियों से उनमें विस्फोट नहीं हुआ।