फिलीपींस में नलगे तूफान से करीब 100 जानें गईं, 69 घायल; 63 लापता
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: investing
फिलीपींस में ट्रॉपिकल तूफान नलगे से आई बाढ़ और बारिश के चलते भूस्खलन हुआ। इस दौरान 98 लोगों की मौत हुई। करीब 63 लोगों के लापता होने की खबर है और 69 लोग घायल हुए हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने आपदा को लेकर शोक प्रकट किया। मेट्रो मनीला सहित 17 क्षेत्रों के 31,942 गांवों में इस तूफान ने 18,12,740 लोगों या 5,75,728 परिवारों को प्रभावित किया है।