बदरी कमांड में सैकड़ों आतंकी, काबुल का नर्सरी स्कूल बना अड्डा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
काबुल एयरपोर्ट और शहर की सुरक्षा अब बदरी कमांड के हवाले है। बदरी कमांड को बदरी कमांड 313 भी कहा जाता है। इसे तालिबान की स्पेशल फोर्स भी कहा जाता है। काबुल पर कब्जे के बाद इसके दहशतगर्द पहाड़ों में नहीं रहते। इन्होंने काबुल के एक नर्सरी स्कूल को अपना नया ठिकाना बनाया है। तालिबान की बदरी यूनिट हकीकत में पाकिस्तान के हक्कानी नेटवर्क से जुड़ी है। अलकायदा से इसके बेहद करीब के रिश्ते हैं।