कैसे जैश के आतंकियों के लिए बालाकोट ट्रेनिंग कैंप बना फ़िदायीन फैक्ट्री? जानिए हैरान करने वाली सच्चाई
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: social media
26 फरवरी को बालाकोट में IAF द्वारा तबाह किए गए जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकाने से जुड़ी कई बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि बालाकोट में Jem का काफी अहम ट्रेनिंग कैंप था. ये कैंप करीब 6 एकड़ में फैला था, यहां POK से पकड़कर लाए गए लड़कों को रखा जाता था और उनका ब्रेनवॉश किया जाता था. कैंप में 500 से ज्यादा आतंकियों को फिदायीन हमले की ट्रेनिंग दी जाती थी. ट्रेनिंग के दौरान आतंकियों को सीक्रेट कोड्स दिए जाते थे. जिनके जरिये वो अपने साथी और आकाओं से बात किया करते थे.