ओडिशा के तट से टकराया अति तीव्र चक्रवात यास, 3-4 घंटे जारी रहेगा लैंडफॉल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Financial express
अति भीषण चक्रवाती तूफान ‘यास’ बुधवार सुबह ओडिशा तट से टकराया। बालासोर से 50 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित यह चक्रवात सुबह करीब 9 बजे तटीय क्षेत्र से टकराया, जिसके तुरंत बाद लैंडफॉल शुरू हुआ। इस तीव्रता वाले चक्रवात से कुछ घंटों तक लैंडफॉल जारी रहेगा। इसके बाद तूफान के आगे बढ़ने की संभावना है। यास सबसे पहले धामरा बंदरगाह के उत्तर और बालासोर जिले के दक्षिण की तरफ टकराया।