हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी, 667 सड़कें बंद, बिजली आपूर्ति बाधित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Weather
शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के 6 जिलों में भारी बर्फबारी हुई। इस दौरान 667 सड़कें बंद हुई। 2,840 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हुए। जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ। निजी और सरकारी 550 से ज्यादा बस रूट ठप हैं। प्रदेश में हवाई सेवाएं दूसरे दिन भी बाधित रहीं। उधर, लाहौल में हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग अवरुद्ध हो गया है। शिमला से मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, धर्मशाला, चंडीगढ़, रामपुर और किन्नौर कट गए हैं।