दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत
Kapil Chauhan
News Editor![heavy rains in delhincr people got relief from humid heat heavy rains in delhincr people got relief from humid heat](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/23/1692789879.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार सुबह बारिश शुरू हो गई है। वहीं, तापमान ने गिरावट दर्ज की गई है। बारिश से उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने 22 व 23 अगस्त को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं तीन साल बाद सोमवार को अगस्त माह का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ।