हवाई के जंगलों में आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 110
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: edtimes
अमेरिका के हवाई प्रांत में जंगलों में आग से हुए भारी नुकसान से 110 लोगों की मौके पर मौत हुई। प्रांतीय गवर्नर जोश ग्रीन ने इसे अमेरिका के इतिहास में सबसे भयानक घटना बताया है और बताया कि 110 लोगों की मौके पर मौत की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि 910 लोगों को विशेष छावनियों में शरण दी गई है और दीर्घकालिक किराये के लिए 700 प्रस्ताव हैं।