हैती ने अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र से देश को स्थिर करने के लिए सुरक्षा बल भेजने का किया आग्रह
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: reuters
राष्ट्रपति जोवेनेल मोइस की हत्या के बाद, हैती ने वाशिंगटन और संयुक्त राष्ट्र से अपने बंदरगाहों, हवाई अड्डे और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए सैनिकों को भेजने का आग्रह किया है। अमेरिका ने घोषणा की कि वह एफबीआई और अन्य एजेंटों को पोर्ट-ऑ-प्रिंस भेजेगा। दूसरी तरफ राष्ट्रपति की हत्या में 26 कोलंबियाई और दो अमेरिकी शामिल थे। जिनमें से चार हत्यारे ढेर हो गए।