हैक हुआ दुनिया का सबसे लोकप्रिय पासवर्ड मैनेजर लास्टपास, कंपनी कर रही मामले की जांच
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
ढेरों अलग-अलग अकाउंट्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के पासवर्ड्स याद रख पाना आसान नहीं होता, ऐसे में ढेरों यूजर्स पासवर्ड मैनेजर ऐप्स की मदद लेते हैं। इन ऐप्स में सभी पासवर्ड्स सेव होते हैं और यूजर को केवल एक मास्टर पासवर्ड याद रखना पड़ता है। हालांकि, अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय पासवर्ड मैनेजर लास्टपास (LastPass) के हैक होने की बात सामने आई है। ऐसे हैक का मतलब है कि यूजर्स के ढेरों पासवर्ड्स का ऐक्सेस हैकर्स को मिल सकता है।