गुरुग्राम के वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए बनाई मशीन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: twitter
गुरुग्राम की कंपनी न्यू ऐज इंस्ट्रूमेंट्स एंड मेटेरियल्स ने DRDO की लैस्टेक लैब के मार्गदर्शन में यूबी बलास्टर मशीन तैयार की है। यह कोरोना वायरस को खत्म करने में मददगार साबित होगी। लैब में हर स्तर पर जांच के बाद DRDO ने अपनी सूची में इसे शामिल कर लिया है। इसमें अल्ट्रा वायलेट लैंप लगे हैं। इसका उपयोग एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, ट्रेन, हॉल, घर या कहीं भी किया जा सकता है।